आयुक्त परिवहन ग्वालियर श्री मुकेश जैन द्वारा मुरैना में पहुंचकर स्वयं यात्री बसों की चैकिंग की - मुरैना | 19-फरवरी-2021 0

 परिवहन विभाग के अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर आयुक्त परिवहन ग्वालियर श्री मुकेश जैन द्वारा मुरैना में पहुंचकर स्वयं यात्री बसों की चैकिंग की। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त चंबल संभाग मुरैना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबल संभाग मुरैना श्रीमती अर्चना परिहार के साथ एसएस सिकरवार, प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट मुरैना, परिवहन चैक सुरक्षा स्वाक्ड द्वारा 19 फरवरी को लगभग 3 यात्री बसों को विभिन्न स्थानों पर चैक किया। बिना बैध दस्तावेज एवं बिना परमिट एवं क्षमता से अधिक सवारियों को ले जाते हुये 7 यात्री बसों को बानमौर थाना मुरैना एवं पुरानी छावनी ग्वालियर में जब्त कर सुरक्षार्थ रखा गया। आयुक्त परिवहन के आदेश के पालन में एमपी-06-पीओ-0334 पर बानमौर में एफआईआर दर्ज कराई। चैकिंग के दौरान यात्री वाहनों से एक लाख 65 हजार 427 रूपये मोटरयान कर वसूल किया गया। यात्री वाहनों से अपराध में एक लाख 12 हजार 500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। जब्त यात्री वाहनों से 1 लाख 20 हजार राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। 

    चैकिंग वाहन में 14 वाहन ओवरलोडिंग, 8 बस ओवरलोडिंग, 2 वाहन बिना फिटनेस, 2 वाहन बिना पीयूसी के, 3 वाहन बिना लायसेंस के, 1 बिना परिचालक, एक बिना बीमा चालान, 54 अन्य मोटरयान धाराओं में चालानी की कार्रवाही की गई।  
Popular posts
बाढ़ से हुये नुकसान का मुआवजा केन्द्र व राज्य सरकार देगी - केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर बाढ़ प्रभावितों की आंखों में आंसू नहीं देखना चाहता - प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह मुरैना | 07-अगस्त-2021 0
Image
केन्द्रीय Mantri तोमर ने मुरैना व श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों का हेलीकॉप्टर से लिया जायजा प्रभारी मंत्री कुशवाह भी दौरे पर साथ थे, केन्द्र व राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है ग्वालियर | 07-अगस्त-2021 0
Image
औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर वेबिनार (आन-लाइन प्रशिक्षण) - दतिया | 07-अगस्त-2021 0
मुरैना एवं भिण्ड के 16 मीटर वाचकों की सेवाएँ समाप्त मीटर रीडरों पर निगरानी रखने के निर्देश मुरैना | 07-अगस्त-2021 0
बाढ प्रभावित ग्रामों में राहत कार्य सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन एवं आम जन जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका/नगर परिषदो को सौंपे दायित्व - भिण्ड | 09-अगस्त-2021
Image