बाढ़ से हुये नुकसान का मुआवजा केन्द्र व राज्य सरकार देगी - केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर बाढ़ प्रभावितों की आंखों में आंसू नहीं देखना चाहता - प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह मुरैना | 07-अगस्त-2021 0


केन्द्रीय मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर ने बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि ग्रामीणजन चिंतित न हों, बाढ़ से निजात दिलाने के लिये शासकीय सर्वे पर विस्तापित किया जायेगा। इसके लिये ग्रामीणों की सहमति एवं ग्रामसभा के ठहराव प्रस्ताव होने पर ही यह कार्य हो सकेगा। यह बात उन्होंने शनिवार को सबलगढ़ विकासखण्ड के ग्राम देवीलाल का पुरा, मदनपुरा, अटार और मांगरोल में ग्रामीणों से रूबरू होते समय कही। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण एवं जिले के प्रभारी मंत्री  भारत सिंह कुशवाह, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर  बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के सीईओ  रोशन कुमार सिंह, सबलगढ़ एसडीएम  एलके पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक एवं बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद थे।   
    केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि चंबल की बाढ़ से छुटकारा पाने के लिये हम सभी को सहमति बनानी होगी। क्योंकि चंबल नदी में प्रति वर्ष बाढ़ आने से अपने बनाये हुये घरोंदे नष्ट हो जाते है। विशेषकर पशुओं को बहुत मुसीबत पड़ती है। इसके साथ-साथ साल भर के लिये रखा हुआ अनाज आज घर-गृहस्थी पानी में स्वाः हो जाती है। सभी लोग सहमति दें तो शासकीय सर्वे पर दूसरे स्थान पर विस्तापित किया जाये, इसके लिये जिन लोगों को आवास स्वीकृत हो चुक है, उनके आवास की किस्ते जिला पंचायत के माध्यम से तत्काल जारी करायी जायेंगी। उनके आवास दिलायें जायेगें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान नष्ट हो गये है, उन लोगों के सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्हें मुख्यमंत्री के बाढ़ राहत प्रकोष्ठ के तहत आवास दिलवाये जायेंगे। 
    प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की आंखों मैं आंसू नहीं देखना चाहता हूं। मैं प्रदेश सरकार का मंत्री एवं जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हर संभवतः मदद करूंगा। इसके लिये भले ही मुझे मुख्यमंत्री से चर्चा क्यों न करना पड़े। मैं जिले के हालातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा और पीडि़त लोगों को नुकसानी का मुआवजा शीघ्र मिले, इसके लिये भी विमर्श करूंगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने 
 

Popular posts
केन्द्रीय Mantri तोमर ने मुरैना व श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों का हेलीकॉप्टर से लिया जायजा प्रभारी मंत्री कुशवाह भी दौरे पर साथ थे, केन्द्र व राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है ग्वालियर | 07-अगस्त-2021 0
Image
कुंवारी नदी के किनारे पर बसा एक ऐसा गांव जहां कई अधिकारी और 12 डॉक्टर बनकर भाई बहनों ने गांव का नाम किया रोशन मुरैना- दिनांक 17 /3/2021
Image
बरसात के दौरान बांध पर सतत निगरानी रखें – जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट अटल सागर (मड़ीखेड़ा डैम) का आकस्मिक निरीक्षण ग्वालियर | 06-अगस्त-2021 0
Image
बाढ प्रभावित ग्रामों में राहत कार्य सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन एवं आम जन जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका/नगर परिषदो को सौंपे दायित्व - भिण्ड | 09-अगस्त-2021
Image