प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण एवं जिले के प्रभारी भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि अतिवर्षा से उत्पन्न हुई बाढ़ संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ है। बाढ़ से पीडि़त लोग हतास न हों, सरकार पूरी तरह से आपकी मदद करेगी। ये बात उन्होंने मुरैना विकासखण्ड के सुदूर अंचल ग्राम कुल्हाड़ा में ग्रामीण को खाद्यान्न वितरण करते समय कही। भ्रमण के समय भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम श्री संजीव कुमार जैन सहित सेना के जवान एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि चंबल-क्वारी नदी में इस कदर गंभीर बाढ़ आयी है, जिसका किसी ने सोचा भी नहीं था। बाढ़ से कई गांव-घर पानी से डूब गये है, किन्तु ग्रामीण लोग हतास न हों, प्रदेश सरकार उनके साथ है। सरकार आपकी आंखों में आंसू नहीं देखना चाहती है। हरहाल में आपकी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि सर्वे के लिये दल गठित कर दिये गये है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद सर्वे दल बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचेंगे, उन्हें सभी लोग नष्ट हुयी संपत्ति, जनहानि, पशुहानि, जहां तक की मुर्गा-मुर्गी भी मरे हों, उनको भी सूची में अंकित करायें। सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत पीडि़त परिवार को सहायता राशि मुहैया करायी जायेगी। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची बनायी जा रही है, जिसमें सूखा राशन उन गांवों में पहुंचाया जायेगा, जहां बाढ़ के हालात अभी भी बने हुये है। उन्होंने श्री ओमप्रकाश, उदयवीर सिंह से चर्चा की और उसकी फसल नष्ट होने की जानकारी ली। मौके पर प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राशन के पैकेट वितरित किये।
प्रभारी मंत्री कुशवाह रेस्क्यू दल की मोटरवोट में बैठकर लगभग आधा किलोमीटर दूर कुल्हाड़ा गांव पहुंचे थे। गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों के चहरों पर मुस्कान आ गई। सभी ग्रामीण प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह को अपने बीच पाकर खुश थे। ग्रामीणों को विश्वास हुआ कि वास्तव में सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ है। कुल्हाड़ा गांव में लगभग 100 परिवारों की बस्ती है।
इसके पूर्व मंत्री कुशवाह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र राजघाट पुल, जैतपुर और भानपुर भी पहुंचे, जहां उन्होंने राहत और बचाव कार्यो का जायजा लिया, तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने महुखेड़ा पहुंचकर बाढ़ प्रभावितों के हालचाल जाने, उन्होंने मौके पर सभी प्रभावितों से कहा कि सरकार सभी बाढ़ प्रभावितों के साथ है। हम हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने मौके पर प्रभावितों को राशन वितरण भी किया।
