बाढ प्रभावित ग्रामों में राहत कार्य सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन एवं आम जन जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका/नगर परिषदो को सौंपे दायित्व - भिण्ड | 09-अगस्त-2021


कलेक्टर डॉ सतीष एस ने जिले के बाढ प्रभावित ग्रामों में राहत कार्य सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन एवं आम जन जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका/नगर परिषदो को सौंपे दायित्व सौंपे गए है। 
    जिनके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड को मुकुटपुरा, नावली वृन्द्रावन, खेराहट, बिण्डपुरा, कोषण की मढैया, देवाला, खेरा श्यामपुरा, चिन्हाई, नगर पालिका परिषद मौ को ग्राम बछरोली, कछार, बरेठी खुर्द, बछरेठा, कछपुरा, मचलसिंह का पुरा, बरेठी, नगर परिषद अकोडा को ग्राम टेहनगुर, जखमोली, ककहरा, द्वार, मजरा दाह का पुरा, नगर पालिका परिषद लहार को ग्राम गिरवासा, ढीमरन का पुरा, सिजरोली, बेडा, अजनार, लगदुआ, लिलवारी, मढोरी, पर्रायच, रोहानी सींगपुरा, बरहा, बरूआ एवं महुआ ग्रामों में मलवा की साफ-सफाई, दवाइयों का छिडकाव, मच्छर का प्रकोप न बढे इस हेतु फोगिंग कराना, मृत पषु यदि हो तो उनका निस्तारण कराना एवं स्थानीय रेवन्यू टीम, पंचायत टीम को आवष्यक सहायता उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।
    इसीप्रकार नगर परिषद दबोह को कोंध की मढैया, मडवारी छोटी एवं बडी, ईदुर्खी, हिलगवां, पडोरा, दोहई, निवसाई, मेंहदा, मढैयन, कुसुमरिया, बिछोली, नगर पालिका परिषद गोहद को तरसोखर, नावली हार, आकोन, अहरोली काली, नगर परिषद मेहगांव को सांदुरी, मुसावली, गहेली, गाता, भारौली कला, भारौली खुर्द, नगर परिषद गोरमी को कछपुरा, चौम्हो, नगर परिषद मिहोना को धौहर, मटियावली खुर्द, मटियावली छोटी, मटिवायली बडी, बडेतर एवं नगर परिषद फूप को ग्राम नखलोली, मढैयन, आंतो, रमा कोट, चिलोंगा, ज्ञानपुरा, बरही एवं कोषण में मलवा की साफ-सफाई, दवाइयों का छिडकाव, मच्छर का प्रकोप न बढे इस हेतु फोगिंग कराना, मृत पषु यदि हो तो उनका निस्तारण कराना एवं स्थानीय रेवन्यू टीम, पंचायत टीम को आवष्यक सहायता उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।
 

Popular posts
मुरैना की गजक सारे विश्व में प्रसिद्ध है - मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना की गजक को जीआई टैगिंग मिलेगी मुरैना | 05-जनवरी-2021
Image
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया जा रहा सतत् भ्रमण स्वास्थ्य अमलों के द्वारा की जा रही है मरीजों की स्क्रीनिंग भिण्ड | 09-अगस्त-2021 0
Image
बाढ़ से हुये नुकसान का मुआवजा केन्द्र व राज्य सरकार देगी - केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर बाढ़ प्रभावितों की आंखों में आंसू नहीं देखना चाहता - प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह मुरैना | 07-अगस्त-2021 0
Image
भयानक तबाही हुई है, 70 साल में ऐसी स्थिति नहीं देखी बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए जी जान से काम करें, राहत शिविरों के अलावा प्रभावित बस्तियों में भी भोजन, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था करें, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देर रात बाढ़ राहत के संबंध में बैठक में ली भिण्ड | 05-अगस्त-2021 0