मुरैना की गजक सारे विश्व में प्रसिद्ध है - मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना की गजक को जीआई टैगिंग मिलेगी मुरैना | 05-जनवरी-2021
मुरैना की गजक सारे विश्व में प्रसिद्ध है। इससे जुड़े उद्योंगो को एक जिला, एक उत्पाद के अन्तर्गत बढ़ावा देने के लिये गजक निर्माता संघ का निर्माण किया गया है और जीआई टैगिंग हेतु आवेदन किया गया है। इसे लेकर कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।