स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवदम्पतियों को नई पहल किट प्रदाय की जा रही है जिसमें अस्थायी परिवार नियोजन के सामग्री मुख्यतः निरोध, गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा दो वर्ष तक बच्चा ना हो के लिए आवश्यक साहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं को नई पहल किट प्रदाय की गई है जो अपने-अपने कार्यक्षेत्र के नवदम्पतियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें अस्थायी परिवार नियोजन सामग्री की जानकारी देते हुए इसकी आवश्यकता क्यों है से अवगत कराया जाता है ताकि दो वर्ष उपरांत ही नवदम्पतियों के यहां बच्चे हो।
नई पहल किट प्रदाय - विदिशा | 08-जुलाई-2020
• Rajveer Singh Sikarwar