मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लगातार मरीजों स्क्रीनिंग की जा रही है। लगभग 570 मरीजों को दवाईयॉ वितरित की गई है। लगभग 1000 लागों की स्क्रीनिंग की गई एवं 150 लोगों की मलेरिया की जॉच की गई है। एवं आवश्यकता अनुसार लोगों को दवा का वितरण किया जा रहा है। गॉव-गॉव में शुद्ध पानी हेतु क्लोरीन टैबलेट का उपयोग करवाया जा रहा है। एवं मलेरिया दलों के द्वारा लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा है। एवं जनसमुदाय के बीच पंहुच कर पैमप्लेट के द्वारा एवं समझाईस देकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया जा रहा सतत् भ्रमण स्वास्थ्य अमलों के द्वारा की जा रही है मरीजों की स्क्रीनिंग भिण्ड | 09-अगस्त-2021 0
• Rajveer Singh Sikarwar
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लगातार मरीजों स्क्रीनिंग की जा रही है। लगभग 570 मरीजों को दवाईयॉ वितरित की गई है। लगभग 1000 लागों की स्क्रीनिंग की गई एवं 150 लोगों की मलेरिया की जॉच की गई है। एवं आवश्यकता अनुसार लोगों को दवा का वितरण किया जा रहा है। गॉव-गॉव में शुद्ध पानी हेतु क्लोरीन टैबलेट का उपयोग करवाया जा रहा है। एवं मलेरिया दलों के द्वारा लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा है। एवं जनसमुदाय के बीच पंहुच कर पैमप्लेट के द्वारा एवं समझाईस देकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
